अब ग्राम पंचायतें पूरा करवाएगी कोरोना वैक्सीन का टारगेट , सरकार ने सौंपा जिम्मा
हिमाचल प्रदेश सरकार 30 नवंबर तक कोविड टीकाकरण का टारगेट पूरा करने के लिए तत्पर है
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-11-2021
हिमाचल प्रदेश सरकार 30 नवंबर तक कोविड टीकाकरण का टारगेट पूरा करने के लिए तत्पर है। सरकार ने कोरोना वैक्सीन का टारगेट पूरा करने का जिम्मा अब ग्राम पंचायतों को सौंपा है।
15 नवंबर को प्रस्तावित ग्राम सभा में शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने का प्रस्ताव पारित करने के आदेश जारी हुए हैं। पंचायतीराज विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने भी पंचायतों को एसओपी के दायरे में रहकर ग्राम सभाओं का आयोजन करने को कहा है। दरअसल प्रदेश में 30 नवंबर तक पात्र लोगों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का लक्ष्य रखा है।
अभी हिमाचल में 37 लाख के करीब ही लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगी हैं, जबकि 57 लाख लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाना चुनौती से कम नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग ने हर दिन 75 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा है। इस संबंध में सीएमओ, बीएमओ , अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी किए गए हैं।
15 नवंबर को प्रस्तावित ग्राम सभाओं के लिए टीम का भी गठन किया गया है। इसमें पंचायत प्रधान को अध्यक्ष, उपप्रधान को सह अध्यक्ष , पंचायत सचिव , वार्ड सदस्य, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सदस्य बनाया गया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम सभा में टीम परिवार रजिस्टर के मुताबिक उन पात्र व्यक्तियों की सूची तैयार करेगी, जिन्हें दूसरी डोज लगनी है। पंचायत में रहने वाले अन्य पात्र व्यक्तियों की भी सूची तैयार होगी। यह सूचियां टीम के सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित की जाएंगी।
15 नवंबर को प्रस्तावित ग्राम सभा में 100 प्रतिशत टीकाकरण का प्रस्ताव पारित करना होगा। नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को ग्राम सभा से अगले दिन सूचियां पंचायतों से लेनी होगी। इसके बाद खंड चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से टीकाकरण केंद्र स्थापित कर उन लोगों को टीका लगाना होगा।