सोलन में बनेगा हिमाचल का पहला स्मार्ट शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र, जीर्णोद्धार का कार्य शुरू  

हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में ऐतिहासिक धरोहर जेबीटी प्रशिक्षण केंद्र सोलन के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो गया है। वर्ष 1952 में बने इस भवन की पहली बार मरम्मत होगी। इसके जीर्णोद्धार पर 60 लाख रुपये खर्च होंगे

सोलन में बनेगा हिमाचल का पहला स्मार्ट शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र, जीर्णोद्धार का कार्य शुरू  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    24-05-2022

हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में ऐतिहासिक धरोहर जेबीटी प्रशिक्षण केंद्र सोलन के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो गया है। वर्ष 1952 में बने इस भवन की पहली बार मरम्मत होगी। इसके जीर्णोद्धार पर 60 लाख रुपये खर्च होंगे। यह प्रदेश का पहला स्मार्ट और हेरिटेज शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र होगा। 

इसमें सिनेमा हाल की तर्ज पर प्रशिक्षण हाल का निर्माण किया जाएगा। साल 1990 तक इस भवन में जेबीटी शिक्षक किए जाते थे। ऐतिहासिक भवन की छत जर्जर होने के बाद डाइट को नए भवन में शिफ्ट किया गया था। 

इसके बाद यह भवन खाली था। अब पर्यटकों से जोड़ने के साथ इसके पुराने स्वरूप में ही इसे तैयार किया जा रहा है। डाइट सोलन में जिला शिमला के साथ सिरमौर और सोलन जिलों के जेबीटी प्रशिक्षुओं को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

वर्तमान में यहां 150 जेबीटी प्रशिक्षु तैयार किए जा रहे हैं। डाइट में कुल 40 कर्मचारियों का स्टाफ है। ये सभी नए भवन में शिफ्ट हैं। हेरिटेज भवन काफी वर्षों से खाली था। इसका लोक निर्माण विभाग ने निरीक्षण किया था। इसमें भवन की नींव मजबूत पाई गई। इसके बाद डाइट प्रबंधन ने भवन को तोड़ने के बजाय इसे विकसित करने का निर्णय किया। 

इन दिनों भवन की छत का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य पूर्ण होने के बाद हेरिटेज भवन में प्रशिक्षुओं समेत शिक्षकों के लिए आधुनिक ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा। भवन को पर्यटकों से जोड़ने पर भी कार्य किया जाएगा। 

उधर, डाइट सोलन के प्रिंसिपल चंद्रमोहन शर्मा ने बताया कि यह प्रदेश का पहला हेरिटेज प्रशिक्षण केंद्र होगा। पुराने भवन के स्वरूप में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। भवन के अंदर आधुनिक प्रशिक्षण सेंटर तैयार किया जाएगा।