पूर्व सीपीएस नीरज भारती चार दिन के पुलिस रिमांड पर
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 28-06-2020
पूर्व सीपीएस नीरज भारती को अदालत ने चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उन्हें पुलिस रिमांड मिलने के बाद यहां राजनीति भी गरमा गई है। तीन दिन तक जांच के लिए सीआईडी ने उन्हें बुलाया और शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
शनिवार दोपहर को नीरज भारती को विशेष जज की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेजा गया है। वह 30 जून तक रिमांड पर रहेंगे। इस दौरान उनके वकील ने ऊपरी अदालत में जमानत के लिए अर्जी डाली है, जिस पर सोमवार को सुनवाई होगी।
सोमवार को पता चलेगा कि ऊपरी अदालत उनकी जमानत मंजूर करती है या नहीं। नीरज भारती के खिलाफ शिमला के अनाडेल निवासी अधिवक्ता नरेंद्र गुलेरिया की शिकायत पर सीआईडी ने एफआईआर दर्ज की थी।
उन पर आरोप है कि उन्होंने बीते दिनों सोशल मीडिया में कुछ पोस्ट डालकर सरकार के विरुद्ध घृणा, तिरस्कार, अवमानना, वैमनस्य आदि का दुष्प्रचार करके देश के नागरिकों में घृणा व देशद्रोह को फैलाने की कोशिश की है। साथ ही सेना के जवानों को लेकर सरकार के बयानों पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करके भावनाएं भड़काने का काम किया।
इस तरह के दुष्प्रचार से आम लोगों व सैनिकों को सरकार के विरुद्ध भडकाने एवं अपनी ड्यूटी न करने के लिए उकसाने की शिकायतें उनके खिलाफ की गई थी। शिकायत पर सीआईडी ने भराड़ी थाना में भारती के खिलाफ धारा 124ए, 153ए, 504 व 505 के अंतर्गत मामला दर्ज है।
इससे पहले ही भारती लगातार फेसबुक पर अपने विवादित पोस्ट डालकर सुर्खियों में रहे हैं, जिसे लेकर कई बार उनके खिलाफ शिकायतें भी दर्ज हुई हैं। बहरहाल, पूर्व सांसद अब चार दिन रिमांड पर रहेंगे।
नीरज भारती पूर्व सांसद एवं मंत्री रहे चंद्र कुमार के पुत्र हैं। विधानसभा के इस बार के चुनाव में उन्हें टिकट नहीं मिला था। उधर कांग्रेस नेता आईएन मेहता ने इस गिरफ्तारी की कड़ी आलोचना की है। यह राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से किया गया है।