अब चकाचक बनेगी शिवा-बनौर सड़क , ऊर्जा मंत्री ने भूमि पूजन कर किया विधिवत शुभारंभ 

सड़क के निर्माण पर खर्च होंगे 3 करोड़ 81 लाख  : सुखराम चौधरी 

अब चकाचक बनेगी शिवा-बनौर सड़क , ऊर्जा मंत्री ने भूमि पूजन कर किया विधिवत शुभारंभ 
सड़क के निर्माण पर खर्च होंगे 3 करोड़ 81 लाख  : सुखराम चौधरी 
 
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब  30-01-2022

हिमाचल प्रदेश बहुउद्देशीय परियोजना एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने रविवार को पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के आंज-भोज इलाके के शिवा से बनौर तक जाने वाली सड़क की टायरिंग कार्य का भूमि पूजन कर विधिवत शुभारंभ किया।
 
ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम ने कहा कि भरली से बनौर तक जाने वाली सड़क का नाबार्ड के तहत टेंडर हुआ है और शिवा से बनौर तक 5 किलोमीटर की सड़क की टायरिंग का कार्य साढ़े चार करोड़ का अवार्ड हुआ है। इसमें सड़क की कटिंग, डंगे, वायरकरेट तथा भंवरेड खड्ड में बनने वाली पुलिया कार्य होना है।
उन्होंने संबंधित विभाग और ठेकेदार को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी नहीं रहनी चाहिए। शिवा पंचायत प्रधान बबिता परमार और सुनोग ग्रामवासियों ने सुनोग हाई स्कूल का नाम शहीद रविंद्र चौहान के नाम से रखने की मांग की।
 
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि सुनोग हाई स्कूल का नाम शहीद रविंद्र सिंह चौहान के नाम से करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने बनौर में बनने वाले शहीद राजेंद्र सिंह चौहान स्मारक को बनाने हेतु तीन लाख रुपए देने की घोषणा की।
 
उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं से अवगत करवाया। इससे पूर्व स्थानीय ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का शिवा बस अड्डे पर फूल मालाओं से स्वागत किया। 
 
इस से पूर्व ऊर्जा मंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर पांवटा साहिब के अंबोया में पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के द्वारा दर्शाये गए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
 
इस अवसर पर शिवा पंचायत प्रधान बबीता परमार, भाजपा मंडल महामंत्री व डांडा पागर प्रधान देवराज चौहान, पूर्व बीडीसी चेयरमैन रमेश तोमर, पूर्व प्रधान दौलत राम चौहान, सुंदर सिंह चौहान, पीडब्ल्यूडी एसडीओ योगेश शर्मा, जेई शुरवीर सिंह, कमल तोमर, सुनील परमार, गुरुदत्त चौहान, तपेंद्र चौहान, महेंद्र चौहान, मोहन सिंह चौहान, प्रताप चौहान, मामराज चौहान सहित कई लोग मौजूद रहे।