अब दया राम देखेंगे गौड़ा स्कूल का प्रबंधन, बने एसएमसी के अध्यक्ष

अब दया राम देखेंगे गौड़ा स्कूल का प्रबंधन, बने एसएमसी के अध्यक्ष

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन    30-07-2021
 
सीनियर सेकंडरी स्कूल गौड़ा में स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक प्रिंसिपल पूनम कालटा की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन प्रवक्ता इतिहास संदीप मंमगाईं ने किया। बैठक में एसएमसी की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
 
इस मौके पर दयाराम को स्कूल प्रबंधन समिति का प्रधान बनाया गया। प्रिंसिपल इसकी सदस्य सचिव होती है। इसके अलावा  पंचायती राज संस्था के एक प्रतिनिधि, प्रत्येक कक्षा एक एक मेल और एक फीमेल मेंबर के अलावा तीन अध्यापकों को भी कार्यकारिणी में स्थान दिया गया। 

नवनियुक्त प्रधान दयाराम ने कहा कि वह स्कूल और स्कूल में शिक्षा की बेहतरी के लिए कंधे से कंधा मिलाकर स्कूल प्रशासन के साथ रहेंगे। इस अवसर पर अभिभावकों ने स्कूल की नई प्रिंसिपल पूनम कालटा का स्वागत किया। 

पूनम कालटा ने स्कूली गतिविधियों की जानकारी दी कि किस प्रकार कोविड के दौरान बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी गई।  उन्होंने बताया कि कई सरकार के साथ-साथ कई समाजिक, धार्मिक संस्थाएं भी बच्चों की मदद के लिए आगे आई हैं। 

जिन बच्चों के पास आनलाइन टीचिंग के लिए मोबाइल नहीं है, उन्हें मोबाइल प्रदान किए जाएंगे। बद्रिका आश्रम शलाूम के प्रशासनिक अधिकारी राजीव मित्तल ने भी स्कूल को मोबाइल देने का वादा किया। 

साथ ही निर्धन परिवार के बच्चे, जो जमा दो से आगे की शिक्षा लेना चाहते हैं, उन्हें भी छात्रवृति प्रदान करने की बात कही। स्कूल के वाइस प्रिंसिपल डॉ. आसाराम ने सभी का धन्यवाद किया।