अब वतन करेंगे वतन की रक्षा , लेफ्टिनेंट के पद पर तैनाती
उपमंडल पांवटा साहिब के वतन शर्मा की भारतीय सेना में 22 मराठा इन्फेंट्री में बतौर सेकंड लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति हुई है, जो जिला सिरमौर ही नही अपितु पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए खुशी व गर्व की बात है।
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 12-12-2021
उपमंडल पांवटा साहिब के वतन शर्मा की भारतीय सेना में 22 मराठा इन्फेंट्री में बतौर सेकंड लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति हुई है, जो जिला सिरमौर ही नही अपितु पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए खुशी व गर्व की बात है। वतन शर्मा ने जिला सिरमौर सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के बद्रीपुर के वार्ड नंबर तीन में पिता नीरज शर्मा व माता विजय शर्मा के घर जन्मे वतन शर्मा ने गुरुकुल स्कूल कुरुक्षेत्र हरियाणा से दसवीं और 12वीं की परीक्षा पास की। उसके बाद सेना में जाने की तैयारियां की और कड़ी मेहनत के बाद परीक्षा को पास किया।
परीक्षा पास करने के बाद पूना में ट्रेनिंग ली। उसके बाद देहरादून में एक वर्ष की ट्रेनिंग ली। वह स्कूल टाइम में बेहद ही अच्छे शूटर रहे हैं और शूटिंग प्रतियोगिताओं में कई मेडल व ट्रॉफी जीती है, उनके परिवार में उनकी माता और उनकी बहन निहारिका है।
उनकी बहन निहारिका चंडीगढ़ से एलएलबी की पढ़ाई कर रही है। जबकि उनके पिता नीरज शर्मा का वर्ष 2011 में देहांत हो गया था। बताते है कि वतन शर्मा के सर से बाप का साया छिन जाने के बाद भी वतन शर्मा का देश सेवा का जज्बा, लगन और कड़ी मेहनत से अपना मुकाम हासिल किया। आज भारतीय सेना में बतौर सेकेंड लेफ्टिनेंट बने हैं। उनकी इस सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर है।