अल्पसंख्यक वर्ग के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर सभी विभाग गंभीरता से करें कार्य : उपायुक्त
उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने जिला कल्याण विभाग के अलावा अन्य सभी संबंधित विभागों द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित बनाने के निर्देश
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 20-09-2022
उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने जिला कल्याण विभाग के अलावा अन्य सभी संबंधित विभागों द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के हित में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, इनका समयबद्ध लाभ सम्बन्धित पक्ष को मिले इसके लिए सभी विभागों को आपसी तालमेल से प्रयास करने चाहिए।
बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय बहुल क्षेत्र में विद्यालयों की उपलब्धता, उर्दू शिक्षण के लिए संसाधन उपलब्ध करवाने, मदरसा शिक्षा का आधुनिकीकरण, मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्तियां, मौलाना आजाद शिक्षा प्रतिष्ठान के माध्यम से बच्चों को प्रोत्साहित करना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, तकनीकी शिक्षा के माध्यम से कौशल उन्नयन, आर्थिक क्रियाकलापों के लिए ऋण सहायता, ग्रामीण आवास योजना में संचित हिस्सेदारी, अल्पसंख्यक समुदायों वाली मलिन बस्तियों की स्थिति में सुधार, सांप्रदायिक घटनाओं की रोकथाम, आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग इन विषयों के प्रति गंभीर हैं और अल्पसंख्यक वर्ग के हितों में कार्य किया जा रहा है।
उपायुक्त ने गैर सरकारी सदस्यों द्वारा अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र में विद्यालय खोलने, उर्दू अध्यापकों की नियुक्ति, बिना पंजीकरण के चल रहे शिक्षण संस्थानों के हिमाचल शिक्षा बोर्ड से पंजीकरण करने जैसी मांग रखी जिस पर उपायुक्त ने सम्बन्धित विभाग को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा, उप निदेशक उच्च शिक्षा कर्म चंद, डाइट के प्रधानाचार्य ऋषि पाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निसार अहमद के अलावा कई सरकारी और गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।