रुदाना में दो गुटों में हुई खूनी झड़प में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं , एसपी ने दिए कड़ी कार्रवाई के आदेश

रुदाना में दो गुटों में हुई खूनी झड़प में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं , एसपी ने दिए कड़ी कार्रवाई के आदेश

अंकिता नंगी - पांवटा साहिब 26-11-2020

पांवटा साहिब के रुदाना गांव में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष को लेकर सिरमौर के एसपी कुशाल चंद वर्मा ने इस मामले में पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। इस दौरान एसपी सिरमौर ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं और उपचार करवा रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि पुलिस को इस मामले में कार्रवाई के कड़े निर्देश दे दिए गए है। गौर हो कि जमीन को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ था, जिसमें दोनों तरफ से लाठी-डंडों और तेजधार दरातों से हमला किया गया था। दोनों गुटों के पांच लोग बुरी तरह से घायल है। एक गंभीर को पीजीआई रैफर किया गया है।
 
पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामले दर्ज किए है। मौके पर मौजूद एक महिला ने खूनी वारदात का वीडियो भी रिकॉर्ड किया है। पांवटा साहिब के रुदाना गांव से मारपीट और खून खराबे का रूह कंपा देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां ग्रामीणों के एक गुट ने खेत में घुसकर एक परिवार पर हमला कर दिया।
 
अचानक हमले से घबराए परिजनों ने अपने बचाव में लाठी-डंडे और तेजधार हथियारों से वार किए। झड़प काफी देर तक चली। इस दौरान वहां एक महिला ने खूनी झड़प का वीडियो भी रिकॉर्ड किया। यंगवार्ता में पास मौजूद वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर कितनी निर्दयता से हमला कर रहे हैं।
 
जांच में सामने आया है कि जमीन विवाद को लेकर हुआ है। मामला कई सालों से चल रहा है। इससे पहले भी दोनों दलों में मारपीट हो चुकी है। एसपी सिरमौर ने बताया कि एक पीडि़त अस्पताल में उपचाराधीन है इस संबंध में दोनों पक्षों के बयान लेकर कार्रवाई शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।