अवैध रूप से खनन करने वाले ट्रेक्टर का चालान काट भेजा न्यायालय : शर्मा
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 27-10-2021
पांवटा साहिब के अलग अलग क्षेत्रों से लगातार अवैध खनन करने वालों के खिलाफ़ कार्यवाही होती रहती है ,वहीं पुरुवाला, सतोन् गिरी नदी का सीना खनन माफिया अवैध रूप से छलनी करने पर तुले हुए हैं।
वहीं बात की जाये पांवटा साहिब की यमुना नदी,पुरुवाला क्षेत्र में तो खनन माफिया धड़ल्ले से खनन करते हैं,लेकिन माइनिंग अधिकारी भी अवैध रूप से खनन करने वालो के खिलाफ शिंकजा कसे हुए हैं ,लगातार अवैध ट्रेक्टरों के खिलाफ़ चालान काट रहै हैं।
इसी कड़ी में पांवटा साहिब क्षेत्र से लगते मानपुर देवड़ा में अवैध खनन करने करने वाले ट्रेक्टर को पकड़ कर चालन काटा गया ,व न्यायालय भेजा गया ।
इस बाबत वहीं जब माइनिंग इंस्पेक्टर मंगत राम शर्मा से बात की गई तो उनका कहना है सतोन्न ,पुरुवाला,राजबन आदि क्षेत्रों में अक्सर खनन होता है लेकिन अधिकारी भी मुस्तेद होते हैं,ओर जब भी इस प्रकार की कोई सूचना प्राप्त होती है तो तुरंत टीम को भेजा जाता है ।
उन्होंने कहा कि जैसे ही जानकारी मिलती है ,तुरन्त टीम को भेज कर मोके पर चालान काटे जाते है ,इस प्रकार की कार्यवाही अवैध खनन करने वालों पर लगातार हो सके ये मुहिम आगे भी जारी रहेगी ।
उनका कहना है कि स्टाफ में भी कमी है जिसकी वजह से काम सही से नही हो पा रहा है,लेकिन फिर भी प्रयास किया जा रहा है कि काम मे किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो और काम चलता रहे ताकि अवैध रूप से खनन करने वाले भी सतर्क रहें और खनन पर अंकुश लगे ।
उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द स्टाफ की कमी को पूरा किया जाए ,ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी आड़े न आ सके ।