आईसीआसीआई बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा, रिटायर्ड फौजी से ठगे 14 लाख......

पावंटा साहिब में ठगी का एक मामला सामने आया,जिसमें रिटायर्ड फौजी से आईसीआसीआई बैंक में नौकरी दिलाने को लेकर लगभग 14 लाख की ठगी

आईसीआसीआई बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा, रिटायर्ड फौजी से ठगे 14 लाख......

यंगवार्ता न्यूज़ -  पांवटा साहिब    12-01-2023

पावंटा साहिब में ठगी का एक मामला सामने आया,जिसमें रिटायर्ड फौजी से आईसीआसीआई बैंक में नौकरी दिलाने को लेकर लगभग 14 लाख की ठगी की गयी, मामले में महिला आरोपी को अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने जानकरी देते हुए बताया की 30 वर्षीय महिला को अमृतसर पंजाब से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया की पुलिस ने ठगी के एक मामले में 30 वर्षीय महिला हरप्रीत कौर पत्नी विनीत पाल सिंह, मकान नंबर 792, गली देवीवाली जोडापीपल गिलवाली गेट, जिला अमृतसर, पंजाब को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि इस महिला ने एक रिटायर्ड फौजी से 14 लाख रुपए आईसीआईसीआई बैंक में लगाने के नाम पर ठग लिए। पुलिस को जब यह शिकायत मिली तो डीएसपी रामाकांत ठाकुर की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया। इस टीम ने इस 14 लाख रुपए की ठगी को क्रैक किया और एक रिटायर्ड फौजी को उसका हक दिलाया।