आजादी के अमृत महोत्सव’ के तीसरे चरण में महाविद्यालय में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 14-09-2021
देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में देशभर में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्थनीय महाविद्यालय में आज तीसरे चरण में एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवकों सहित 60 विद्यर्थियों ने इस मैराथन में भाग लिया।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० निवेदिता पाठक ने हरी झंडी दिखाकर इस मैराथन का शुभआरम्भ किया। इस मैराथन में एसे मार्ग को चुना गया। जिसमें उतार चढ़ाव हो ताकि विद्यर्थियों को fartlek प्रशिक्षण के महत्व के बारे में बताया जा सके।
एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर जगदीप वर्मा ने विद्यर्थियों का प्रोत्साह बढ़ाते हुए उन्हे फिट रहने के तोर तरीके बताए। एनसीसी प्रभारी डॉ शशि किरण ने मैराथन का निरीक्षण करते हूए विद्यर्थियों को लॉन्ग रन के तरीके बताए।
इस मैराथन का उदेश्य लोगों को फिट रहने के लिए जागरूक करना था। अंत में प्राचार्या प्रो. निवेदिता पाठक ने सभी प्रतिभागियों को स्वस्थ जीवन की शुभकामनायें दीं।