आजादी का 75वां अमृत महोत्सव के तहत हिमाचल का भ्रमण करने आएंगे केरल के विधार्थी 

आजादी का 75वां अमृत महोत्सव एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत की एक अनूठी पहल के तहत केरल के छात्र-छात्राएं हिमाचल प्रदेश का भ्रमण करने आएंगे

आजादी का 75वां अमृत महोत्सव  के तहत हिमाचल का भ्रमण करने आएंगे केरल के विधार्थी 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     20-07-2022

आजादी का 75वां अमृत महोत्सव एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत की एक अनूठी पहल के तहत केरल के छात्र-छात्राएं हिमाचल प्रदेश का भ्रमण करने आएंगे। इस दौरान केरल के छात्र-छात्राओं को शिमला और आसपास के क्षेत्रों सहित हिमाचल के स्कूलों में ले जाया जाएगा। 

इस दल में 25 स्कूली छात्र-छात्राएं तथा कालेजों की 25 छात्र-छात्राएं शामिल होंगी। एक भारत श्रेष्ठ भारत स्कीम का ही सुपरिणाम था जिसमें विभिन्न राज्यों के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान के द्वारा उन राज्यों के बीच की भावनात्मक तथा सांस्कृतिक दूरी को कम करने का प्रशंसनीय कदम उठाया गया।

इसी पहल में हिमाचल प्रदेश और केरल दोनों राज्यों को युग्मित किया गया है। गौर हो कि इससे पहले 25 जून 2022 को 50 छात्र व छात्राओं का एक दल केरल भ्रमण हेतु शिमला से रवाना हुआ था। 

समग्र शिक्षा अभियान के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विरेंद्र शर्मा का कहना है कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की एक अनूठी पहल के तहत हिमाचल के बच्चे अभी हाल ही में केरल का भ्रमण करके आए हैं। 

अब कुछ दिनों में एक भारत श्रेष्ठ भारत की एक अनूठी पहल के तहत केरल के बच्चे हिमाचल के भ्रमण पर आएंगे, जिसमें उन्होंने हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों और स्कूलों में ले जाया जाएगा।