आधी रात को बैरियर पर धरने पर बैठे पंजाब के श्रद्धालु, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 10-09-2021
श्रावण अष्टमी मेले के लिए बनाए गए नियम से गगरेट के आशापुरी बैरियर में स्थिति बिगड़ रही है। यहां कोविड निगेटिव व वैक्सीनेशन प्रमाणत्र न होने पर श्रद्धालु रोके जा रहे हैं। वहीं, पंजाब के श्रद्धालुओं ने भी इन नियमों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
सोमवार देर रात श्रद्धालु धरने पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। पंजाब के श्रद्धालुओं ने हिमाचल से जाने वाले वाहनों को भी रोक दिया। जिला प्रशासन पूरी रात जाम को खुलवाने के लिए श्रद्धालुओं को समझाता रहा।
सुबह करीब सात बजे पंजाब प्रशासन की मदद से यातायात तो बहाल कर दिया गया लेकिन अभी भी स्थिति खराब बनी हुई है। चिंतपूर्णी मेले के लिए आशापुरी बैरियर से होते हुए सबसे अधिक श्रद्धालु पहुंचते हैं, ऐसे में यहां व्यवस्था चरमरा रही है।
माहौल बिगड़ता देख एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बैरियर का दौरा कर रहे हैं। अधिक पुलिस बल तैनात करने के बावजूद स्थिति काबू में नहीं आ रही है। आशापुरी बैरियर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, लेकिन अधिकतर को रिपोर्ट न होने पर वापस भेजा जा रहा है।
डीसी राघव शर्मा ने कहा कि प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है। नियमों के अनुसार ही श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं, एसपी अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि श्रद्धालु बार-बार जाम लगा रहे हैं। स्थिति पर नजर रख रहे हैं। नियमों के अनुसार ही प्रवेश दिया जा रहा है।