यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 03-08-2022
नैशनल हाइवे-103 शिमला-धर्मशाला पर घुमारवीं के नस्वाल में आज दोपहर एक भीषण हादसा हो गया। हादसे में एचआरटीसी बस और टिप्पर में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में 16 लोग घायल हुए हैं।
वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार एचआरटीसी बस सरकाघाट धर्मपुर से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी , जबकि टिप्पर बिलासपुर की तरफ आ रहा था। जैसे ही दोनों वाहन नस्वाल में ट्रांसफॉर्मर के पास पहुंचे तो आपस में टकरा गए।
हादसे में बस के चालक समेत 16 लोग घायल हो गए। घायलों को घुमारवीं अस्पताल ले जाया गया. इनमें से 12 लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि 3 लोगों को गंभीर हालत के चलते हमीरपुर अस्पताल व एक घायल को शिमला रेफर किया गया है।
घायलों में बस ड्राइवर पवन कुमार, अनुज ठाकुर, आशुतोष शर्मा, अंजुला देवी, उमा देवी, विपिन कुमार, मीना कुमारी, गोपाल जोशी, मीरा ठाकुर, रमेश कुमार, प्यार चंद, शिल्पा ठाकुर, नीलम कुमारी, सर्वेश और उर्मिला शामिल है.एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर ने अस्पताल में जाकर घायलों का हालचाल जाना।
उन्होंने बताया की बस के चालक और एक महिला को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते उन्हें हमीरपुर रेफर कर दिया गया है। गंभीर रूप से घायलों को प्रशासन की तरफ से 5 हजार रुपये व अन्य घायलों को 2 हजार रुपये की राहत जारी की गई है। वहीं, डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।