प्रदेश के 9700 मेधावियों के लिए लैपटॉप की खरीद फिर टली
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 28-02-2021
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले 9700 मेधावियों के लिए लैपटॉप की खरीद फिर टल गई है। तीसरी बार शिक्षा निदेशालय की ओर से आमंत्रित टेंडर में किसी भी कंपनी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है।
अब एक सप्ताह के लिए टेंडर आमंत्रित करने की तारीख बढ़ा दी गई है। शैक्षणिक सत्र 2018-19 के मेधावियों के लिए लैपटॉप का इंतजार बढ़ता जा रहा है।उच्च शिक्षा निदेशालय ने जैम पोर्टल के माध्यम से टेंडर आमंत्रित किए हैं।
इससे पहले दो बार किसी भी कंपनी के नहीं आने के चलते शिक्षा विभाग टेंडर प्रक्रिया रद्द कर चुका है। अब तीसरी बार शुरू हुई खरीद प्रक्रिया में भी कंपनियां दिलचस्पी नहीं ले रही हैं। बीते दिनों टेंडर जमा करवाने की आखरी तारीख थी।
इसमें किसी भी कंपनी ने आवेदन नहीं किया। अब निदेशालय ने एक सप्ताह तारीख बढ़ा दी है। स्कूलों में दसवीं-बारहवीं के विद्यार्थियों सहित कॉलेजों के विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाने हैं।
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि जल्द ही शैक्षणिक सत्र 2018-19 के मेधावियों को लैपटॉप दिए जाएंगे।