जेट्रोफा खाने से एक दर्जन बच्चे बीमार,  उल्टी-दस्त के बाद अस्पताल में भर्ती करवाए 12 बच्चे 

हिमाचल के ऊना में झुगी झोपड़ी में रहने वाले करीब एक दर्जन बच्चों की तबियत अचानक ख़राब हो गई। बताते है की इन बच्चों को अचानक उलटी और दस्त होने के बाद अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन अब उन 12 बच्चों की हालत सामान्य है और अस्पताल में उपचाराधीन

जेट्रोफा खाने से एक दर्जन बच्चे बीमार,  उल्टी-दस्त के बाद अस्पताल में भर्ती करवाए 12 बच्चे 

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना     11-03-2023

हिमाचल के ऊना में झुगी झोपड़ी में रहने वाले करीब एक दर्जन बच्चों की तबियत अचानक ख़राब हो गई। बताते है की इन बच्चों को अचानक उलटी और दस्त होने के बाद अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन अब उन 12 बच्चों की हालत सामान्य है और अस्पताल में उपचाराधीन है। जानकारी के मुताबैक  शुक्रवार देर शाम को जहरीला फल खाने से अचानक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी। 

शुक्रवार देर शाम इन बच्चों को ऊना रीजनल अस्पताल लाया गया। अस्पताल प्रशासन द्वारा लाल सिंगी एरिया के इन बच्चों को 48 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को लालसिंगी के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के माता-पिता काम पर गए हुए थे। पीछे से बच्चे बगल के जंगल में चले गए और वहां जहरीला जेट्रोफा खा लिया। 

इसके बाद बच्चों की तबीयत खराब हो गई और उन्हें उल्टी-दस्त शुरू हो गए। शाम लगभग 8 बजे बच्चों के माता-पिता काम से लौटे तो उन्हें घटना का पता चला। इसके बाद परिवार वाले 12 बच्चों को लेकर ऊना रीजनल अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने बच्चों के टेस्ट कराए। रातभर चले इलाज के बाद बच्चों की हालत बेहतर है। 

सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। पुलिस जांच में पता चला कि बच्चों ने जंगल में जेट्रोफा के फल खा लिए थे। इसकी वजह से उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। ऊना अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट रमन शर्मा ने बताया कि बच्चों को 48 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। 

उसके बाद सेहत देखने के बाद ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी। ऊना सदर थाने के आइओ मूलराज ने बताया कि बच्चों ने जंगली फल जेट्रोफा खा लिया था। अस्पताल में ट्रीटमेंट के बाद बच्चों की स्थिति सामान्य है।