नाइट कर्फ्यू से ढाबा-रेस्तरां मालिकों का धंधा होगा चौपट , सताने लगी रोजी-रोटी की चिंता
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 24-11-2020
हिमाचल के चार जिलों में नाइट कर्फ्यू के फैसले के बाद अब मंडी में ढाबा और रेस्तरां मालिकों को रोजी रोटी कमाने का डर सताने लगा है। ढाबा मालिक उदित नागपाल का कहना है कि उनका खाने का काम रात आठ बजे से ही शुरू होता है, लेकिन सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया है।
बड़ी मुश्किल से उनका काम सुचारू रूप से चलने लगा था और ढाबे में काम करने वाले पूरे स्टाफ को बुला लिया गया था, लेकिन कर्फ्यू के चलते अब आधे स्टाफ को घर भेजना पड़ेगा, जिससे इनका रोजगार छिन जाएगा। वह सरकार से मांग करते हैं कि कर्फ्यू का समय थोड़ा बढ़ा दिया जाए।
वहीं व्यापार मंडल के प्रधान राजेश महेंद्रू ने भी कर्फ्यू का विरोध किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन से मांग की है कि कर्फ्यू का समय रात के समय एक या दो घंटा बढ़ाया जाए, ताकि ढाबा और रेस्तरां मालिक अपनी रोजी-रोटी कमा सकें।