आम लोगों के साथ सौम्य व्यवहार करें अधिकारी-कर्मचारी : इंद्र दत्त लखनपाल
सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत शनिवार को बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत रैली-जजरी में जनशिकायत निवारण शिविर आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने की
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 24-12-2022
सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत शनिवार को बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत रैली-जजरी में जनशिकायत निवारण शिविर आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने की।
शिविर के दौरान ग्राम पंचायत रैली-जजरी, कलवाल, चकमोह और घोड़ी-धबीरी के लोगों की समस्याओं की सुनवाई की गई और उन्हें सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार बड़सर विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास और आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों से कहा कि वे आम लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा सुनिश्चित करें।
सरकारी कार्यालयों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ अधिकारी-कर्मचारी सौम्यता से पेश आएं और उनका उचित मार्गदर्शन करें। इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि आम नागरिक किसी भी सरकारी दफ्तर में बड़ी आशा के साथ आता है। इसलिए हर अधिकारी-कर्मचारी को कर्तव्यनिष्ठा और सहानुभूतिपूर्वक उसकी बात सुननी चाहिए।
इस अवसर पर एसडीएम शशिपाल शर्मा ने विधायक को आश्वस्त किया कि क्षेत्रवासियों द्वारा उठाई गई विभिन्न समस्याओं और मांगों के संबंध में विभागों की ओर से त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। शिविर में सभी विभागों के अधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी तथा पंचायत जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।