आरोपी कर्मचारी नेताओं को संरक्षण दे रहे भाजपा विधायक : अजय सोलंकी
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 22 April 2020
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सोलंकी ने कहा की नाहन में कृषि विभाग के कार्यालय में उपनिदेशक के साथ मारपीट की दुर्घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण व निदनीय है।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सोलंकी ने बयान जारी करते हुए मामले पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लॉकडाउन में कर्फ़्यू के दौरान कर्मचारी नेताओं द्वारा कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के साथ मारपीट करना सरेआम गुंडागर्दी व कर्फ्यू का उल्लंघन है।
उन्होंने इस घटना को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि जिला प्रशासन को इस घटना पर कड़ा संज्ञान लेना चाहिए तथा आरोपी कर्मचारी नेताओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। अजय सोलंकी ने पुलिस की कार्यप्रणाली व जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि कर्फ्यू के दौरान कर्मचारी नेता किस तरह से कृषि विभाग के कार्यालय में घुसे तथा चार लोगों को किसके आदेश द्वारा कर्फ्यू के दौरान गाड़ियों की अनुमति दी गई।
अजय सोलंकी ने आशंका जताई है कि सभी आरोपी कर्मचारी स्थानीय विधायक व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल के करीबी है। इसलिये पुलिस दबाव में इस मामले को लेकर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी कर्मचारी नेताओं को बिना मेडिकल जांच किए थाने से ही जमानत पर कैसे छोड़ दिया गया जबकि कर्मचारी नेताओं द्वारा लोक डाउन के दौरान गुंडों की भांति घुसकर मारपीट करने बहुत संगीन अपराध है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व स्थानीय विधायक राजीव बिंदल इस मामले अपना स्पष्टीकरण दे कि क्या वो सरकार दफ्तर में घुसकर ऐसी गुंडागर्दी के खिलाफ है या समर्थन में, चूंकि यह घटना भाजपा प्रदेश के क्षेत्र की है। इसलिए बिंदल को इस मामले पर बयान जारी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू के दौरान जिला सिरमौर में इस तरह की दुर्घटना अपने आप में पुलिस व जिला प्रशासन की लापरवाही व नाकामियों को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले सभी कर्मचारी नेताओं को संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा उनपर कार्रवाई करनी चाहिए तथा उन्हें तत्काल सख्त कारवाई करके सस्पेंड करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान जो अधिकारी जनता की सेवा के लिए ऑफिस में कार्य कर रहे हैं उन पर हमला करना अपने आप मे दुर्भाग्यपूर्ण अपराध है।
अजय सोलंकी ने इस मामले पर आशंका जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा के विधायक व प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल द्वारा इस मामले में आरोपी कर्मचारी नेताओं को बचाने के लिए पुलिस व जिला प्रशासन के ऊपर दबाव बनाया गया है जिसकी कांग्रेस पार्टी कड़ी निंदा करती है।
इसके अलावा अजय सोलंकी ने कहा कि कृषि विभाग में कार्यरत दीपक चंदेल पोंटा साहिब में जेई के पद है उनके ऊपर पहले भी लोगों को प्रताड़ित करने व भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं जिससे कि साफ साफ स्पष्ट होता है कि आरोपी कर्मचारी नेताओं द्वारा कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के ऊपर जबरन अनावश्यक गलत कार्य करने के लिए दबाव बनाया गया है।
अजय सोलंकी ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान इन कर्मचारी नेताओं द्वारा नियमों व कानून को तार-तार किया गया है। इसलिए जिला प्रशासन समय अनुसार इस घटना पर कड़ी कार्रवाई करें ना कि भाजपा के नेताओं के दबाव में आकर इस घटना पर पर्दा डालने का काम करें । अगर पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की ढील बरती जाती है तो कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर हाईकोर्ट भी जायेगी ।