आवाजाही के लिए जाहलमा नाला पर बनाए गए वैकल्पिक मार्ग का करें उपयोग :  उपायुक्त

बीते जुलाई महीने में भारी बाढ़ के चलते क्षतिग्रस्त जाहलमा नाला पुल का निर्माण कार्य बीआरओ 94- आरसीसी उदयपुर द्वारा किया जा रहा है।

आवाजाही के लिए जाहलमा नाला पर बनाए गए वैकल्पिक मार्ग का करें उपयोग :  उपायुक्त
यंगवार्ता न्यूज़ - केलांग  19-10-2021
 
बीते जुलाई महीने में भारी बाढ़ के चलते क्षतिग्रस्त जाहलमा नाला पुल का निर्माण कार्य बीआरओ 94- आरसीसी उदयपुर द्वारा किया जा रहा है।
 
इस निर्माण कार्य और उसमें लगने वाले कुछ समय के चलते जिला प्रशासन ने इसको लेकर एक निर्देश जारी किए हैं। 
 
उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक निर्माण कार्य के मद्देनजर लोग अपनी आवाजाही के लिए जाहलमा नाला पर बनाए गए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करते हुए ही इसे पार करें।