यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 19-10-2020
स्वास्थ्य विभाग द्धारा जिला में नई भर्ती आशा कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित आठ दिवसीय प्रारम्भिक मॉड्यूल प्रशिक्षण शिविर का समापन आज नाहन के होटल संगम में हुआ। इस प्रशिक्षण श्वििर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के. के. पराशर बतौर मुख्यअतिथि उपस्थित रहे।
इस शिविर में आशा कार्यकर्ताओं को उनकी भूमिका, आशा की गतिविधियों, स्वास्थ्य सम्बन्धी आम समस्याओं से निपटना, संक्रमण रोग जैसे टी. बी., मलेरिया, कुष्ठ रोग तथा धात्रि माता का स्वास्थ्य, नवजात शिशु की देखभाल, पोषण, किशोर स्वास्थ्य और यौन संचारित संक्रमण आदि के बारे में बताया गया।
इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 12 अक्तूबर कोे शुरू किया गया। इस शिविर में उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं को राज्य स्तरीय आशा प्रशिक्षक शशिपाल ठाकुर और राज्य स्तरीय आशा प्रशिक्षक इन्द्र सिंह पुण्डीर द्वारा प्रशिक्षित किया गया।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी जिला सिरमौर डॉ. एन. के. भारद्वाज, जिला आशा समन्वयक जिला सिरमौर राजेश चौहान, विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिविर के अन्तिम दिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला सिरमौर डॉ. के. के. पराशर द्वारा सभी आशा कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र भी जारी किए गए।