आसमानी बिजली गिरने से सात लोग बेहोश , बछड़े की मौत

आसमानी बिजली गिरने से सात लोग बेहोश , बछड़े की मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 21-06-2020

मौसम विभाग ने हिमाचल में 23, 24 और 25 जून को मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के लोअर और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश और तूफान का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य भर में 26 जून तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार राज्य भर में 26 जून तक मौसम खराब रहेगा।

राजधानी शिमला सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों में रविवार सुबह खूब बारिश हुई। वहीं चंबा जिले के खज्जियार की ग्राम पंचायत मरूंडा के सतकलेरा में आसमानी बिजली गिरने से सात लोग अचेत हो गए, जबकि एक बछड़े की मौत हो गई। बिजली गिरने से घर के अंदर बैठे नत्थू दीन, बाबूदीन व मक्खनदीन सहित अन्य लोग कुछ देर के लिए अचेत हो गए।

होश आने के बाद जब उन्होंने देखा तो गोशाला की दीवार टूटी हुई थी।बछड़ा मरा हुआ था। उन्होंने इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी। प्रधान ने मौके पर जाकर घटना का जायजा लिया। साथ ही संबंधित पटवारी को भी इसकी सूचना दी।पटवारी ने नुक्सान की रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारी को सौंप दी है।

उधर रामपुर उपमंडल की दुर्गम पंचायत मुनिश में शनिवार देर रात तूफान और ओलावृष्टि ने सेब, आलू, मटर के साथ-साथ गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया। बागवानी और कृषि विशेषज्ञों के अनुसार सेब और अन्य फलों सहित कृषि फसलों के लिए बारिश लाभकारी रहेगी।

मौसम विभाग के अनुसार सबसे कम न्यूनतम तापमान केलांग 7.9 डिग्री सेल्सियस और सबसे अधिक अधिकतम तापमान बिलासपुर 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं रामपुर के बधाल में भूस्खलन से एनएच-5 बाधित रहा।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान शिमला 13.2, कल्पा 12.0, धर्मशाला 19.2, ऊना 24.6, नाहन 23.5, केलांग 7.9, पालमपुर 18.0, सोलन 19.0, मनाली 11.8, कांगड़ा 21.2, मंडी 18.1, बिलासपुर 20.0, हमीरपुर 20.2, चंबा 20.3 और कुफरी 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।