इंटर कॉलेज फुटबॉल : कांगड़ा ने शिमला को हरा कर कांगड़ा दौर में किया प्रवेश

नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में खेली जा रही है इंटर कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता

इंटर कॉलेज फुटबॉल : कांगड़ा ने शिमला को हरा कर कांगड़ा दौर में किया प्रवेश
नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में खेली जा रही है इंटर कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता

प्रदेश भर के कॉलेजों से आए सैकड़ों खिलाड़ी ले रहे हैं प्रतियोगिता में भाग

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  12-12-2021
 
ऐतिहासिक चौगान मैदान में इंटर कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
 
डॉ. वाईएस परमार महाविद्यालय नाहन के तहत खेली जा रही इंटर कॉलेज राज्य स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप के आज दूसरे दिन कांगड़ा ने शिमला को हराकर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। चार दिनों तक चलने वाली है इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के कॉलेजों से आए सैकड़ों खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
 
डॉ. वाईएस परमार महाविद्यालय नाहन के प्राचार्य डॉ. दिनेश भारद्वाज ने बताया की इंटर कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता के आज दूसरे दिन डीएवी कॉलेज कांगड़ा ने शिमला को हराकर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया है।  
 
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व रामपुर ने घुमारवीं को, नादौन ने बैजनाथ को पीजी सेंटर शिमला ने मंडी कॉलेज को और संजोली कॉलेज ने कोटशेरा कॉलेज को हराकर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता 14 नवंबर तक खेली जाएगी। जिसके लिए एक व्यापक इंतजाम का बंदोबस्त महाविद्यालय नाहन द्वारा  द्वारा किए गए हैं। 
 
फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन तीन मैच खेले गए जिसमें पहला मैच गवर्नमेंट कॉलेज बैजनाथ और जीसी कॉलेज नादौन के बीच खेला गया जिसमें जेसी नादौन बिजी रहा जबकि दूसरा मैच गवर्नमेंट कॉलेज मंडी और एचपीयू शिमला के बीच खेला गया जिसमें एचपीयू शिमला ने विजय हासिल की।
 
तीसरा मैच गवर्नमेंट कॉलेज कोटशेरा और गवर्नमेंट कॉलेज संजौली के बीच हुआ इसमें कोटशेरा ने जीत हासिल की। दूसरे दिन चार मुकाबले खेले गए जिसमें गवर्नमेंट कॉलेज रामपुर में घुमारवीं को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
 
दूसरा मैच शिमला और कांगड़ा के बीच खेला गया जिसमें डीएवी कांगड़ा विजय रहा। तीसरा मैच गवर्नमेंट कॉलेज ढलियारा वर्सेस धर्मशाला के बीच खेला गया इसमें ढलियारा ने जीत हासिल कर अगले दौर में प्रवेश किया।
 
चौथा मैच एमएलएसयू सुंदर नगर और शाहपुर के बीच खेला गया जिसमें सुंदरनगर ने विजय हासिल की , जबकि पांचवा मैच डॉ. वाईएस परमार पीजी कॉलेज नाहन और गवर्नमेंट कॉलेज पांवटा साहिब के बीच खेला जिसमें डॉ. वाईएस परमार पीजी कॉलेज नाहन  विजय रहा।
 
गौर हो कि जिला मुख्यालय नाहन में विश्वविद्यालय की इंटर कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें हिमाचल प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।