इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट बनीं बैजनाथ की स्वाति
यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा 14-03-2021
बैजनाथ के साथ लगते गांव उसतेहड़ की स्वाति ने इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट बनने का श्रेय हासिल किया है। स्वाति ने 2017 में आर्मी नर्सिंग की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आर्मी कमांड हॉस्पिटल लखनऊ में चार वर्ष तक प्रशिक्षण लिया।
स्वाति को मुंबई में इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट के रूप में तैनाती दी गई है। स्वाति की दसवीं तक की शिक्षा माउंट कॉर्मल स्कूल बैजनाथ में हुई, जबकि जमा दो की पढ़ाई शिक्षा भारती विद्यापीठ से की।
स्वाति के इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट बनने पर उसके परिजनों पिता राजकुमार, माता वीना देवी और बहन स्मृति व भाई साहिल ने खुशी जाहिर की है।