इसी भगवाकरण ने दिलाई देश को आजादी , भगवे से मुझे भी है प्रेम : विधानसभा अध्यक्ष

नियमों की परिधि में रहकर विपक्ष द्वारा नियम 67 को निरस्त किया गया और जिस भगवाकरण की बात विपक्ष कर रहा है यह वही भगवाकरण है जिससे देश की आजादी के लिए भारतवर्ष के वीर सपूतों ने ग्रहण किया था और देश की आजादी के लिए बलिदान दिया था तो मुझे एक भगवाकरण से प्यार है ।

इसी भगवाकरण ने दिलाई देश को आजादी , भगवे से मुझे भी है प्रेम : विधानसभा अध्यक्ष
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला  13-12-2021
 
नियमों की परिधि में रहकर विपक्ष द्वारा नियम 67 को निरस्त किया गया और जिस भगवाकरण की बात विपक्ष कर रहा है यह वही भगवाकरण है जिससे देश की आजादी के लिए भारतवर्ष के वीर सपूतों ने ग्रहण किया था और देश की आजादी के लिए बलिदान दिया था तो मुझे एक भगवाकरण से प्यार है ।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विपक्ष द्वारा नियम शास्त्र के तहत सदन से किए गए वह आउट पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि नियमों की परिधि में रहकर विपक्ष द्वारा नियम 67 के तहत पूछे गए सवाल को निरस्त किया गया।
 
यह नियम विधानसभा के पुस्तक में मौजूद है जिसे विपक्ष भी जानता है। वहीं दूसरी ओर जिस भगवाकरण की बात विपक्ष कर रहा है वह गलत है भगवे रंग का स्कार्फ मैंने पहना है क्योंकि मुझे इससे प्यार है और यह भगवाकरण का चोला पहनकर देश की आजादी में महापुरुषों ने अपना बलिदान दिया है। यह रंग प्रेम ,प्यार , तपस्या , त्याग और बलिदान का है।