मानसिक रूप से परेशान युवक ने कुल्हाल नहर में लगाई छलांग 

हिमाचल सीमा कुल्हाल पुल से खारा पावर हाउस जाने वाली नहर में पांवटा साहिब के एक व्यक्ति ने छलांग लगा दी, जिसके बाद आसपास खड़े ग्रामीणों और पुलिस की मदद से उसे किसी तरह बाहर निकाला गया।

मानसिक रूप से परेशान युवक ने कुल्हाल नहर में लगाई छलांग 
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब   13-12-2021
 
हिमाचल सीमा कुल्हाल पुल से खारा पावर हाउस जाने वाली नहर में पांवटा साहिब के एक व्यक्ति ने छलांग लगा दी, जिसके बाद आसपास खड़े ग्रामीणों और पुलिस की मदद से उसे किसी तरह बाहर निकाला गया।
 
फिलहाल उसका इलाज पांवटा सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। जानकारी देते हुए चौंकी इंचार्ज रजनीश सैनी ने बताया कि शूरवीर पुत्र सहदराम निवासी ग्राम क्लाथा थाना सिंघपुरा सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 45 वर्ष ने कुल्हाल पावर हाउस नहर में छलांग लगा दी जिसके बाद वहां मौजूद ग्रामीणों वह पुलिस जवानों ने किसी तरह अपनी जान पर खेलकर इस व्यक्ति की जान बचाई।
 
जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल मनदीप गिरी व नरेश पंवार को रवाना किया गया उन्होंने तत्काल स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उस व्यक्ति को नहर से सकुशल बाहर निकाला गया।
 
मौके पर उक्त व्यक्ति के भाई रामलाल भी आया , जिनके द्वारा बताया गया कि यह मेरा भाई है जो आज सुबह घर से यह कहकर आया था कि में घर छोड़कर जा रहा हूं तथा बताया कि मेरा भाई काफी समय से डिप्रेशन में चल रहा है जिसका इलाज चंडीगढ़ से चल रहा है।
 
कल रात में भी घर मे इसने घर में झगड़ा किया था उक्त व्यक्ति को प्राथमिक उपचार पांवटा सिविल अस्पताल में चल रहा है।