यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 05-03-2021
हिमाचल प्रदेश में पेट्रोलियम कोक को ईंधन के तौर पर इस्तेमाल करने वाले उद्योगों के आसपास फेफड़ों और अस्थमा के रोगी बढ़े हैं। विधायक होशियार सिंह के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने सदन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पेट्रोलियम कोक का प्रयोग करने वाले उद्योगों के पांच किलोमीटर के दायरे में रहने वाले 35 लोगों में फेफड़ों और 14 लोगों में अस्थमा रोग पाया गया है।
रोग के असल कारण अभी ज्ञात नहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर विस्तृत स्टडी करवाएगा। विधायक होशियार सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पैट कोक के इस्तेमाल पर रोक लगाई है। पैट कोक से सल्फर निकलता है। एक साल के भीतर व्यक्ति को इस कारण रोग होते हैं।
जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की रोक को लेकर उनके पास जानकारी नहीं है। इस पर रोक लगाना स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्षेत्र में नहीं आता है। उन्होंने संबंधित मंत्री से मामलों को देखने की अपील की। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पैट कोक से होने वाली बीमारियों को लेकर हमारी अपनी कोई स्टडी नहीं है।