उपायुक्त सिरमौर की जिला वासियों से आधार कार्ड अपडेट करवाने की अपील
उपायुक्त राम कुमार गौतम ने जिला सिरमौर के निवासियों से अपने आधार कार्ड को अपडेट करने की अपील की है
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 25-11-2022
उपायुक्त राम कुमार गौतम ने जिला सिरमौर के निवासियों से अपने आधार कार्ड को अपडेट करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले आधार कार्ड बनवा चुके लोग, जिन्होंने अभी तक एक बार भी आधार कार्ड को अपडेट नहीं करवाया है। उन्हें अपने दस्तावेज अपडेट करवाने चाहिए ताकि आधार सत्यापन में कोई असुविधा न हो।
आधार कार्ड को अपडेट करवाने की सुविधा आधार केंद्रों पर प्राप्त कर सकते हैं या स्वयं ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने जिला निवासियों से 0-5 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड बनवाने की अपील की। उन्होंने 5 और 15 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद बच्चों के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट के महत्व पर जोर दिया।
उन्होंने आगाह किया कि यदि आधार धारक द्वारा ऐसी आयु प्राप्त करने के 2 वर्ष के भीतर बायोमेट्रिक्स को अपडेट नहीं किया जाता है तो आधार निष्क्रिय हो सकता है। बॉयोमीट्रिक अपडेशन की सुविधा नि: शुल्क उपलब्ध है।