राष्ट्रीय आपदा मोचन बल द्वारा शमशेर स्कूल में अभ्यास एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
सिरमौर जिला के राजकीय शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, नाहन में 14वी बटालियन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, -नूरपुर के अंतर्गत क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र (RRC), नालागढ़ से उप-निरीक्षक(S.I) सुमित मिश्रा एवं उप-निरीक्षक मनिंदर सिंह की अगुवाई में 13 सदस्य टीम ने स्कूल सुरक्षा अभियान के अंतर्गत आपदा संबंधी रोग अभ्यास एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 25-11-2022
सिरमौर जिला के राजकीय शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, नाहन में 14वी बटालियन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, -नूरपुर के अंतर्गत क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र (RRC), नालागढ़ से उप-निरीक्षक(S.I) सुमित मिश्रा एवं उप-निरीक्षक मनिंदर सिंह की अगुवाई में 13 सदस्य टीम ने स्कूल सुरक्षा अभियान के अंतर्गत आपदा संबंधी रोग अभ्यास एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए।
स्कूल प्रधानाचार्य ने बताया कि इस कार्यक्रम में विद्यालय के 555 विद्यार्थियों सहित 45 स्कूल स्टाफ सदस्यों ने कार्यक्रम का लाभ ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम स्कूली बच्चों के लिए समय-समय पर एनडीआरएफ (NDRF) द्वारा किए जाने चाहिए ताकि किसी भी तरह की आपदाओं से बच्चों को सुरक्षित रखा जाए एवं उन्हें इस संबंध में जानकारी पूर्व मालूम हो।
इस एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एनडीआरएफ की टीम सदस्यों से खोज एवं बचाव, चिकित्सा जानकारी एवं महत्वपूर्ण आपातकालीन निशुल्क नंबरों के बारे में जानकारी प्रयोगात्मक रूप से ग्रहण की।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA), सिरमौर ने एनडीआरएफ (NDRF) के द्वारा किए गए इस कार्यक्रम की सराहना की एवं भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करवाने पर बल दिया।