उपलब्धि : जेईई मेंस परीक्षा में बीआरसी इंस्टिट्यूट के छात्रों ने लहराया परचम
एटीए द्वारा घोषित किए गए जेईई मेंस परीक्षा के पहले सत्र के परिणाम में बीआरसी इंस्टिट्यूट नाहन के विद्यार्थियों ने जिला का नाम रोशन किया है।बीआरपी इंस्टिट्यूट नाहन के पुलकित अग्रवाल ने 99 .98 और हरमजीत सिंह कालसी ने 99 .16 परसेंटाइल अंक हासिल
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 07-02-2023
एटीए द्वारा घोषित किए गए जेईई मेंस परीक्षा के पहले सत्र के परिणाम में बीआरसी इंस्टिट्यूट नाहन के विद्यार्थियों ने जिला का नाम रोशन किया है।बीआरपी इंस्टिट्यूट नाहन के पुलकित अग्रवाल ने 99 .98 और हरमजीत सिंह कालसी ने 99 .16 परसेंटाइल अंक हासिल कर बीआरसी इंस्टिट्यूट और अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है।
गौर हो कि बीआरसी इंस्टिट्यूट नाहन जिला सिरमौर का एक जाना माना कोचिंग संस्थान है। इस संस्थान के छात्र अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में अव्वल रहते हैं। बीआरसी इंस्टिट्यूट के छात्र जेईई मेंस, एडवांस, एनडीए और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में आगे रहते हैं। बीआरसी इंस्टीट्यूट के समन्वयक पवन ममगई ने बताया कि बीआरसी द्वारा जेईई मेंस, एडवांस, एनटीए और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां करवाई जाती है।
उन्होंने कहा कि बीआरसी के छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर परिणाम ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर परसेंटेज को एक फीडबैक दिया जाता है जिसकी आज के दौर में बहुत अधिक आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि बीआरसी इंस्टिट्यूट समय-समय पर बच्चों के उचित मार्गदर्शन के लिए सेमिनार का आयोजन भी करता है।
साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कैसे की जाती है। इसकी भी बारीकियां छात्रों को समझाई जाती है। पवन ममगई ने बताया कि बीआरसी ट्यूट जिला सिरमौर में पिछले करीब एक दशक से छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर रहा है। यहां से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर छात्र देश के नामी संस्थानों में दाखिला पाकर अपना भविष्य संवार रहे हैं।