चिट्टे की खेप के साथ दो युवक गिरफ्तार, 10 लाख रूपये आंकी गई नशे की कीमत
बिलासपुर सदर पुलिस टीम ने जामली के पास लाखों का चिट्टा बरामद किया है। देर रात दो अलग-अलग मामलों में सदर पुलिस टीम ने कार्रवाई की है। एक मामले में 252 ग्राम व दूसरे मामले में 11. 43 ग्राम चिट्टा बरामद
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 07-02-2023
बिलासपुर सदर पुलिस टीम ने जामली के पास लाखों का चिट्टा बरामद किया है। देर रात दो अलग-अलग मामलों में सदर पुलिस टीम ने कार्रवाई की है। एक मामले में 252 ग्राम व दूसरे मामले में 11. 43 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। मार्केट में इस चिट्टे की कीमत करीब दस लाख रुपए आंकी गई है।
पुलिस ने मामले में संलिप्त दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार थाना सदर पुलिस की टीम इंस्पेक्टर भूपेंद्र की अगवाई में जामली के पास नाकाबंदी की हुई थी और इस दौरान गाडिय़ों की चेकिंग की जा रही थी।
बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ से आ रही सीटीयू नंबर बस को भी चैकिंग के लिए रोका गया और बस की चेकिंग की। इस दौरान बस में बैठा एक युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और हड़बड़ाने लगा। जब उसकी चेकिंग की गई , तो उससे एक बैग बरामद हुआ।
जब बैग को चेक किया गया तो उसमें 252 ग्राम चिट्टा पाया गया। आरोपी युवक की पहचान शशि कुमार गांव बरमाणा जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई जारी है। सदर पुलिस टीम ने दूसरे एक अन्य मामले में लगघाट में चिट्टे सहित युवक को पकड़ा है।
उधर, इस बारे में डीएसपी हेडक्वार्टर राज कुमार ने यंगवार्ता को बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस ने मुहिम छेड़ी हुई है और नशे का कारोबार करने वाले को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। भारी मात्रा में चिट्टे के साथ दो युवकों को पकड़ा है और उससे पूछताछ की जा रही है। वह कहां से लेकर आया था और कहां इसकी सप्लाई करने जा रहा था।