ऊना जिला प्रशासन ने नदी-नालों के किनारे न जाने की दी चेतावनी

जिला ऊना में हो रही भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ऊना ने नदी, नालों व खड्डों के किनारे न जाने की सलाह दी

ऊना जिला प्रशासन ने नदी-नालों के किनारे न जाने की दी चेतावनी

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना      14-08-2022

जिला ऊना में हो रही भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ऊना ने नदी, नालों व खड्डों के किनारे न जाने की सलाह दी है। आज उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि मानसून के दिनों में सभी नदियों व नालों का जल स्तर बढ़ जाता है, जिसे देखते हुए यह चेतावनी जारी की गई है। 

उन्होंने अपील की कि लोग नदियों व घाटों के किनारे पर न जाएं और इनमें तैरने, नहाने-धोने व अन्य किसी भी प्रकार की गतिविधि के लिए न जाएं। राघव शर्मा ने कहा कि हाल ही में कुछ अप्रिय घटनाएं हुईं तथा जिला प्रशासन पुरज़ोर प्रयास कर रहा है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो। 

उन्होंने कहा कि चेतावनी जारी करने के बावजूद कुछ लोग नदी, नालों के किनारे चले जाते हैं, जिससे वह अपनी जान को जोखिम में डालते हैं। इसलिए सभी ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों तथा स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थान प्रबंधकों से अनुरोध है कि वह अपने कार्य क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को इस बारे जागरूक करें और सतर्कता बनाए रखें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा न जा सके। 
-0-