ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी घर पर हुए आइसोलेट,आए थे शिक्षा मंत्री के सम्पर्क में

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी घर पर हुए आइसोलेट,आए थे शिक्षा मंत्री के सम्पर्क में

यंगवार्ता न्यूज़- पांवटा साहिब 30-10-2020  

प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री गोविन्द ठाकुर के कोरोना पॉज़िटिव आने व उनके सम्पर्क में आने के बाद ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पाँवटा साहिब अपने घर पर स्वयं को आइसोलेट कर लिया हैं।

उन्होंने कहा कि मैं माननीय शिक्षा मंत्री जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। उनके सम्पर्क में आने बाद आगामी दो दिनो के लिए किसी से भी मिलने के लिये उपलब्ध नहीं रहूँगा।फ़ोन के माध्यम से ही सम्पर्क रहेगा। दो दिनो बाद बाद सभी के मध्य सेवा हेतु उपलब्ध रहूँगा।

 बता दें कि हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। गुरुवार को उनका रैपिड टेस्ट हुआ था, इसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।उनके पीएसओ व धर्मपत्नी भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं।
अहम बात यह है कि दो दिन पहले ही गोविंद सिंह ठाकुर ने शिमला में कैबिनेट की मीटिंग में हिस्सा लिया था। ऐसे में मुख्यमंत्री सहित दूसरे कैबिनेट मंत्री भी उनके सम्पर्क रहे है।

बता दें कि शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर जयराम मंत्रिमंडल के ऐसे छठे मंत्री हैं, जिन्हें कोरोना हुआ है। हालांकि, मौजूदा समय में उनके अलावा, कोई मंत्री कोरोना संक्रमित नहीं है, सभी स्वस्थ हो चुके हैं। लेकिन इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, कैबिनेट में शामिल ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, महेंद्र सिंह ठाकुर, विधानसभा स्पीकर विपिन सिंह परमार समेत भाजपा के कई विधायक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।