यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 28-10-2020
हिमाचल के सिरमौर जिला के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में प्रदेश का दूसरा एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) स्थापित होगा। मंत्रिमंडल ने कालाअंब ईटीपी को मंगलवार को मंजूरी दे दी है।
वर्तमान में कालाअंब में करीब 100 उद्योग स्थापित हैं। इन उद्योगों से निकलने वाले गंदे पानी और सीवरेज ट्रीटमेंट की कोई व्यवस्था नहीं थी। कालाअंब में लंबे समय से ईटीपी स्थापित करने की जरूरत महसूस की जा रही थी।
कालाअंब में सामान्य प्रवाह युक्त उपचार संयंत्र स्थापित करने के लिए मैसर्ज कालाअंब इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट कंपनी को 19 बीघा भूमि विशेष प्रयोजन वाहन के लिए 95 वर्षों के लिए एक रुपये प्रतिवर्ष प्रति वर्ग मीटर की दर से पट्टे पर देने का निर्णय लिया गया है।
निदेशक उद्योग हंसराज शर्मा ने कहा कि 9 करोड़ की लागत से 19 बीघा जमीन में ईटीपी स्थापित किया जा रहा है। प्लांट की क्षमता ढाई एमएलडी है और कालाअंब का प्रदूषण काफी हद तक दूर होगा। अभी तक औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में पहला ईटीपी स्थापित है।