एचपीयू में एनएसयूआई के निष्काषित तीन छात्र नेताओं की बहाली के लिए कुलसचिव का घेराव
शिमला विश्वविद्यालय मेंएनएसयूआई के तीन छात्र नेताओ की बहाली के लिए सोमवार को कार्यकारणी परिषद की बैठक के बाद nsui के कार्यकर्ताओ ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव ओर सदस्यों का घेराव
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 21-02-2022
शिमला विश्वविद्यालय मेंएनएसयूआई के तीन छात्र नेताओ की बहाली के लिए सोमवार को कार्यकारणी परिषद की बैठक के बाद nsui के कार्यकर्ताओ ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव ओर सदस्यों का घेराव किया।
इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं और कुलसचिव के बीच तीखी बहस बाजी भी हुई औरएनएसयूआई ने तीनों छात्र नेताओं की जल्द निष्काषन रद्द करने की मांग की ओर निष्काषन रद्द न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।
एनएसयूआई नेता वीनू मेहता ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रो की समस्याओं को उठाने पर तीन छात्र नेताओं को निष्कासित किया गया है और दो माह बाद भी उनकी बहाली नही की गई गई जबकि विश्वविद्यालय में परीक्षाएं शुरू हो गई है और उन्हें परीक्षाओ से वंचित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वीसी अपने लड़के को चोर दरवाजे से पीएचडी में दाखिला दिया है जिसका विरोध एनएसयूआई कर रही है जिसके चलते वीसी ने तीन छात्र नेताओं को निष्कासित किया है ओर यदि जल्द ही इन छात्रो का निष्कासन रद्द नही किया जाता है तो उग्र आंदोलन शुरू हो जाएगा।