होम क्वारंटीन लोगों को सुविधाएं देना तय करें भाजपा पदाधिकारी: जयराम
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 18-05-2020
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को शिमला में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश भाजपा के सभी मंडल अध्यक्षों और जिला अध्यक्षों की बैठक को संबोधित किया।उन्होंने आह्वान किया कि प्रदेश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में वे सरकार को भरपूर सहयोग प्रदान करें।
ठाकुर ने कहा है कि पार्टी पदाधिकारियों को देश के विभिन्न भागों से वापस अपने घर आने वाले लोगों पर नजर रखनी चाहिए, जिससे वे सभी क्वारंटीन अवधि पूरा करने तक स्थानीय लोगों के संपर्क में न आएं और सख्ती से होम क्वारंटीन के नियमों का पालन करें।
जयराम ठाकुर ने कहा कि पदाधिकारी होम क्वारंटीन में रह रहे वाले लोगों को घर में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। यदि उन्हें लगता है कि बाहर से लौटने वाले लोगों के लिए घरों में पृथक रखने की पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं तो इसे संबंधित जिला प्रशासन के ध्यान में लाएं।
उन्हें सामुदायिक आवास केंद्र जैसे पंचायत भवन, महिला मंडल भवन और युवक मंडल भवन में रखा जा सके। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित बनाने के लिए भी कहा कि उनके क्षेत्र में कोई भी विशेषकर प्रवासी मजदूर भोजन के बिना न रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को जरूरतमंदों को पर्याप्त फेस मास्क और फेस कवर उपलब्ध करवाने चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के सामाजिक समारोहों और भीड़ से भी बचना चाहिए। है।