यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 13-10-2020
सिरमौर जिला के नाहन स्थित प्रदेश के जाने माने शिक्षण संस्थान करियर अकादमी नाहन के छात्रों ने जेईई एडवांस की परीक्षा के बाद फिर से एनडीए की परीक्षा में अपनी सफलता के झंडे गाड़े हैं। करियर अकादमी नाहन के आठ छात्रों ने एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर न केवल संस्थान का नाम रोशन किया है अपितु जिला सिरमौर को भी गौरवान्वित किया है।
करियर अकादमी नाहन के यश अग्रवाल, शिवांशु ठाकुर, सौरभ, ऋषभ शर्मा, अवनीश राणा, लक्ष्यजीत सैणी, प्रवीण ठाकुर व शुभम ने एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपनी प्रतिभा का परचम फहराया है। करियर अकादमी में आठ छात्रों ने एक साथ एनडीए की परीक्षा में उत्तीर्ण होने से संस्थान में खुशी की लहर है।
करियर अकादमी नाहन के समन्वयक मनोज राठी व ललित राठी ने बताया कि इससे पूर्व करियर अकादमी के 14 छात्रों ने जेईई मेन्स की परीक्षा उत्तीर्ण की है, जबकि जेईई एडवांस में भी करियर अकादमी के तीन छात्र प्रशांत ठाकुर, अंकित चौहान व सौरभ ने सफलता पाई है। उन्होंने बताया कि इन छात्रों ने सफलता का पूरा श्रेय करियर अकादमी के समन्वयक मनोज राठी, ललित राठी व स्कूल के तमाम शिक्षकों को व अपने अभिभावकों को दिया है।
इस अवसर पर करियर अकादमी के चेयरमैन एसएस राठी ने बताया कि यह न केवल संस्थान के लिए अपितु नाहन शहर व जिला सिरमौर के लिए खुशी की खबर है। इस अवसर पर एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को करियर अकादमी के चेयरमैन एसएस राठी, समन्वयक मनोज राठी व ललित राठी के अलावा प्रधानाचार्य विजय चौहान ने विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई दी।
अकादमी के समन्वयक मनोज व ललित राठी ने बताया कि कोरोना अवधि होने के बावजूद भी करियर अकादमी के शिक्षकों ने विद्यार्थियों के साथ लगातार ऑनलाइन के माध्यम से संपर्क रखा हुआ था। यही कारण है कि करियर अकादमी के विद्यार्थियों ने जेईई व एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपनी प्रतिभा को साबित किया है।