एमडी, एमएस आयुर्वेद के पहले राउंड की फाइनल काउंसलिंग की मेरिट सूची जारी
अटल मेडिकल एंड रिसर्च विवि नेरचौक की ओर से करवाई जा रही एमडी, एमएस आयुर्वेद की पहले राउंड की काउंसलिंग की फाइनल मेरिट सूची जारी कर दी गई है
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 29-01-2023
अटल मेडिकल एंड रिसर्च विवि नेरचौक की ओर से करवाई जा रही एमडी, एमएस आयुर्वेद की पहले राउंड की काउंसलिंग की फाइनल मेरिट सूची जारी कर दी गई है। इसमें कुल 207 अभ्यर्थियों के नाम शामिल किए गए हैं। इनमें हिमाचल कोटे से 97 और आल इंडिया कोटे से 99 विद्यार्थियों के नाम शामिल हैं।
इन सर्विस एएमओ कैटेगिरी वाइज सूची में विवि ने 11 अभ्यर्थियों को मौका दिया है। काउंसलिंग के लिए फाइनल सीटों का आवंटन 30 जनवरी को होगा। इसमें चयनित अभ्यर्थियों को विवि विभिन्न कॉलेजों में एक फरवरी को सीटों का आवंटन करेगा।
इसी दिन ज्वाइनिंग भी दी जाएगी। अटल विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण शर्मा ने कहा कि 29 जनवरी को प्रोविजनल सीटों का आवंटन कर दिया गया है। वहीं, अटल विवि ने 29 जनवरी को एमडीए, एमएस आयुर्वेद की पहले राउंड की काउंसलिंग में प्रोविजनल सीटों का आवंटन कर दिया है।
57 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित कर दी गई हैं। इनमें इन सर्विस कोटे की 11 सीटें और हिमाचल कोटे की 45 एवं आल इंडिया कोटे की एक सीट हैं।