बीबीएन क्षेत्र में क्वारेनटाइन हुए व्यक्तियों की जांच के लिए पुलिस की व्यापक योजना : रोहित मालपानी
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 30-04-2020
जिला पुलिस बद्दी ने कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र में योजनाबद्ध कार्य आरम्भ किया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक बद्दी रोहित मालपानी ने दी।
रोहित मालपानी ने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र में बाहरी राज्यों से आए व्यक्तियों द्वारा नियम अनुपालना के संबंध में वृहद अभियान आरंभ किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों को स्वतः होम क्वारेनटाइन होना होगा। इस संबंध में सभी स्तरों पर उचित निर्देश जारी किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि होम क्वारेनटाइन हुए ऐसे व्यक्तियों की जांच के लिए जिला पुलिस बद्दी के जवान एवं कर्मी मोटर बाइक के माध्यम से बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पहुंचना आरंभ हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि कार्य की सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समर्पित टीम का गठन किया गया है। टीम के सभी सदस्यों के पास पुलिस थानावार ऐसे व्यक्तियों की सूची है जो बाहरी राज्यों से क्षेत्र में पहुंचे हैं।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला दंडाधिकारी सोलन द्वारा आदेश दिए गए हैं कि सभी पंचायत प्रधान, पंचायत सचिव एवं वार्ड सदस्य तथा शहरी क्षेत्रों में वार्ड पार्षद अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में बाहरी राज्य अथवा बाहरी जिला से आने वालों की सूचना तुरन्त प्रशासन को उपलब्ध करवाएंगे।
उन्होंने कहा कि स्वतः क्वारेनटाइन हुए व्यक्तियों के बारे में उपलब्ध जानकारी से ही कोरोना वायरस के खतरे को पूरी तरह समाप्त किया जा सकता है।
उन्होंने आग्रह किया कि इस संबंध में किसी भी व्यक्ति द्वारा कोताही बरतने पर पुलिस एवं प्रशासन को सूचित करें।
रोहित मालपानी ने कहा कि बद्दी बैरियर से आज प्रातः तक 2731 वाहनों के माध्यम से 8250 व्यक्ति प्रदेश के विभिन्न भागों में जाने के लिए प्रविष्ट हुए हैं। उन्होंने कहा कि बद्दी बैरियर पर भी पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा सभी की जांच सुनिश्चित बनाई जा रही है। .