एसपी मुख्यमंत्री सुरक्षा के सरकारी आवास में लगी आग, लाखों की संपत्ति राख
शिमला के एडवांस स्टडी के पास एसपी सीएम सिक्युरिटी को अलॉट हुए सरकारी आवास में रविवार रात भीषण आग लग गई। मकान से आग की लपटें उठती देख लोगों अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 17-04-2023
शिमला के एडवांस स्टडी के पास एसपी सीएम सिक्युरिटी को अलॉट हुए सरकारी आवास में रविवार रात भीषण आग लग गई। मकान से आग की लपटें उठती देख लोगों अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की घटना में करीब 15 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है, लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
आग बुझाने के लिए बालूगंज के अलावा मालरोड और छोटा शिमला से भी फायर टेंडर को बुलाया गया। तीन फायर टेंडरों की मदद से सुबह पांच बजे तक आग पर काबू पाया गया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट रही है। बालूगंज अग्निशमन केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि अग्निकांड में 15 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है, जबकि 30 लाख की संपति को जलने से बचाया गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।