खुशखबरी : अब 32 से अधिक आयु वाले को मिलेगा डीएलएड में मौका
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 02-06-2020
अगर आपकी आयु 32 साल से अधिक हैं, तो आप प्राइमरी स्कूल के शिक्षक बनने के लिए अपात्र हैं। प्राइमरी स्कूल का शिक्षक बनने के लिए डीएलएड का कोर्स जरूरी है और डीएलएड करने के लिए अधिकतम उम्र निर्धारित है।
अगर किसी अभ्यर्थी की उम्र 32 साल से अधिक है तो वह डीएलएड के कॉमन प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन तक नहीं कर सकता है। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड की प्रवेश परीक्षा के लिए 17 से 32 साल तय की है।
हालांकि यह आयु सीमा पहले से निर्धारित है, लेकिन पहले ऑफलाइन के चलते कई अभ्यर्थी आवेदन कर देते थे, जिसके बाद कई आवेदन रद्द हो जाते थे।
अब ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया है, तो बोर्ड ने अब वेबसाइट में इसके बारे में सूचना दे दी है। इससे अधिक और कम आयु वाले आवेदन पत्र ही नहीं भर पाएंगे।