कुल्लू से काजा के लिए आठ माह बाद बस सेवा बहाल, 15 हजार फीट ऊंचे कुंजम दर्रा से होकर जाएगी बस
एचआरटीसी के केलांग डिपो ने मंगलवार को कुल्लू से काजा चलने वाली बस सेवा शुरू कर दी है। करीब 15,000 फीट ऊंचे कुंजम दर्रा से होकर बस कुल्लू-मनाली से काजा पहुंचेगी
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 05-07-2023
एचआरटीसी के केलांग डिपो ने मंगलवार को कुल्लू से काजा चलने वाली बस सेवा शुरू कर दी है। करीब 15,000 फीट ऊंचे कुंजम दर्रा से होकर बस कुल्लू-मनाली से काजा पहुंचेगी।
करीब आठ महीने के बाद बस शुरू होने से स्पीति घाटी के लोगों का जिला मुख्यालय केलांग के साथ कुल्लू-मनाली आना-जाना आसान होगा। पहले घाटी के लोगों को वाया किन्नौर, रामपुर और जलोड़ी दर्रा कुल्लू-मनाली और लाहौल जाना पड़ रहा था।
बस चलने से पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी। 224 किमी लंबा यह मार्ग बर्फबारी से कारण नवंबर के पहले हफ्ते यातायात के लिए बंद हो गया था। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने लाहौल के ग्रांफू तथा स्पीति से काजा एवं लोसर से बर्फ हटाकर इस मार्ग को बहाल किया था। अभी तक मार्ग से छोटे वाहनों की आवाजाही हो रही थी।
मंगलवार को कुल्लू बस अड्डा से काजा के लिए रवाना हुई बस में 40 सवारियों ने सफर किया। प्रति सवारी का किराया 408 रुपये है। तीन जुलाई को एचआरटीसी ने ग्रांफू-काजा सड़क पर बस का ट्रायल किया था, यह सफल रहा था। इसके बाद मंगलवार से कुल्लू-काजा रूट पर नियमित बस सेवा शुरू हो गई।
कुल्लू से बस सुबह 4:30 बजे रवाना होगी, जबकि काजा से कुल्लू के लिए बस सुबह 5 बजे चलेगी। एचआरटीसी के परिचालक विक्रम ने कहा कि पहले दिन 40 सवारियों ने सफर किया है।
एचआरटासी के केलांग डिपो के अड्डा प्रभारी विजय ने कहा कि कुल्लू से काजा के लिए निगम की बस सेवा चार जुलाई से आरंभ हो गई है। कहा कि बस सेवा नवंबर 2022 से बंद चल रही थी।
हिमाचल पर्यटन निगम ने बुधवार से 16,580 फीट ऊंचे शिंकुला दर्रे के लिए लग्जरी बस सेवा शुरू करने की तैयारी कर ली है। लेकिन, सवारियां नहीं मिल रही हैं। महज छह यात्रियों ने बस को लेकर निगम से संपर्क किया है। यदि यह यात्री कन्फर्म हुए तो सुबह मनाली से शिंकुला के लिए बस सेवा शुरू हो जाएगी।
निगम के अनुसार यह बस मनाली से सुबह 7:00 बजे शिंकुला के लिए रवाना होगी और अटल टनल, सिस्सू, केलंग, दारचा, समदो होते हुए दोपहर 12:00 बजे शिंकुला पहुंचेगी। इस बस का किराया 1,000 रुपये प्रति यात्री होगा।
करीब डेढ़ घंटे तक बर्फीली वादियों की सैर करने के बाद यह बस पर्यटकों को वापस मनाली लेकर आएगी। पर्यटन निगम मनाली के सहायक प्रबंधक रामपाल ठाकुर ने बताया कि निगम का ट्रायल सफल रहा है। उन्होंने कहा कि शिंकुला के पास एक-दो जगह सड़क थोड़ी खराब है जिसे बीआरओ दुरुस्त करने में जुटा है।
उन्होंने बताया कि बुधवार से निगम की बस सेवा शुरू करने की योजना है। पर्यटक घटने से सवारियां बेहद कम हैं। शिंकुला जाने के लिए अभी तक सिर्फ छह लोगों ने संपर्क किया है। इनकी बुकिंग कन्फर्म हुई तो बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।