ऑनलाइन लर्निंग पोर्टल पर तीन करोड़ लोगों ने की पढ़ाई, हिमाचल का 22वां स्थान

उच्च शिक्षण संस्थानों में पारंपरिक पढ़ाई के साथ-साथ बहुविषयक विषयों में ज्ञान बढ़ाने के मकसद से शुरू किए गए स्वयं (स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव-लर्निंग फॉर यंग असपियरिंग माइडंस) ऑनलाइन लर्निंग पोर्टल पर तीन करोड़ लोगों ने की पढ़ाई

ऑनलाइन लर्निंग पोर्टल पर तीन करोड़ लोगों ने की पढ़ाई, हिमाचल का 22वां स्थान

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली    05-06-2022

उच्च शिक्षण संस्थानों में पारंपरिक पढ़ाई के साथ-साथ बहुविषयक विषयों में ज्ञान बढ़ाने के मकसद से शुरू किए गए स्वयं (स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव-लर्निंग फॉर यंग असपियरिंग माइडंस) ऑनलाइन लर्निंग पोर्टल पर तीन करोड़ लोगों ने पढ़ाई की है। 

इनमें 11.13 लाख उम्मीदवारों ने मुफ्त पढ़ाई के बाद सर्टिफिकेट भी हासिल किया है। यह खुलासा शिक्षा मंत्रालय के मई 2022 में आयोजित सर्वे रिपोर्ट में हुआ है। देशभर में तमिलनाडु के सबसे अधिक छात्र स्वयं पोर्टल पर पढ़ाई कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश दूसरे, आंध्र प्रदेश तीसरे तो जम्मू कश्मीर चौथे स्थान पर है। 

वहीं, पंजाब 9वें, हरियाणा 13वें, उत्तराखंड 14,  दिल्ली 15वें स्थान पर है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश 22वें, चंडीगढ़ 24वें स्थान पर है। कामकाजी और छात्र पढ़ाई के बाद सर्टिफिकेट पाने के लिए परीक्षा देते हैं ताकि सर्टिफिकेट के साथ 40 फीसदी क्रेडिट उनकी डिग्री में जुड़ सकें।

इसमें छात्र, प्रोफेशनल के अलावा गृहिणी भी शामिल हैं। गृहिणी बच्चों की पढ़ाई के लिए आगे इस कोर्स से अप-टू-डेट हो रही हैं।  शिक्षा मंत्रालय ने मई 2022 में स्वयं ऑनलाइन लर्निंग पोर्टल का सर्वे किया था। इसके मुताबिक, जनवरी और जुलाई सत्र में करीब तीन करोड़ उम्मीदवारों ने स्वयं ऑनलाइन लर्निंग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के आधार पर पढ़ाई की है।

इस ऑनलाइन पोर्टल पर छात्रों के अलावा किसी भी आयु वर्ग का व्यक्ति, प्रोफेशनल, गृहिणी मुफ्त में 7.115 कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं। इसमें वीडियो लेक्चर के अलावा पाठ्यक्रम और पढ़ाई सब मुफ्त उपलब्ध हैं लेकिन यदि किसी छात्र या प्रोफेशनल को सर्टिफिकेट की जरूरत हो तो फिर उसे शुल्क देकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित परीक्षा देनी होती है।

देशभर के 338 विश्वविद्यालयों ने स्वयं ऑनलाइन लर्निंग पोर्टल के ऑफर को अपने क्रेडिट सिस्टम में शामिल किया हुआ है। इसके चलते इन विश्वविद्यालयों के करीब 70 फीसदी छात्रों ने ऑनलाइन लर्निंग पोर्टल पर विभिन्न विषयों के कोर्स के 40 फीसदी क्रेडिट अपनी डिग्री में ट्रांसफर करवाएं हैं। 

स्वयं में पढ़ाई करने वाले टॉप 50 विश्वविद्यालयों में जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा के सबसे अधिक छात्र पंजीकृत हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू तीसरे,बीएचयू, हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि, केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू, राजीव गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ पंजाब शामिल हैं।

स्वयं ऑनलाइन लर्निंग पोर्टल पर पर्यावरण विज्ञान, रिसर्च एथिक्स, डिजिटल मार्केटिंग, अकादमिक राइटिंग, वेस्ट मैनेजमेंट, कंप्यूटर फंडामेंटल, सप्लाई चैन मैनेजमेंट, फूड एंड न्यूट्रिशियन टॉप 10 कोर्स हैं। वहीं, टॉप 10 कोर्स में  दाखिला लेने वालों में बीई-बीटेक के छात्र नंबर वन पर हैं। जबकि एमएससी, एमए, एमबीए, बीएससी, पीएचडी, बीकॉम, बीए, एमकॉम उसके बाद हैं।