हिमाचल पुलिस की इंस्पेक्टर रानी पहलवान ने जीता महादंगल, ईनाम में मिली कार
हिमाचल प्रदेश के सोलन की रानी पहलवान और पंजाब की अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान गुरसिमरन के बीच भिड़ंत हुई। इस भिड़ंत में रानी को 5 और गुरसिमरन को 2 अंक मिले। निर्णायक मंडल ने रानी को विजेता घोषित
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 05-06-2022
पठानकोट की सीमा से सटे हिमाचल के गंगथ में बाबा क्यालूजी महाराज मंदिर में करवाए जा रहे राष्ट्रीय मेले के दूसरे दिन महिला पहलवानों की कुश्तियां करवाई गईं। इसमें देश भर के राज्यों से 200 से अधिक महिला पहलवान शामिल हुईं। इस दौरान कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहलवानों ने भी प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया।
इस इवेंट के महादंगल में हिमाचल प्रदेश के सोलन की रानी पहलवान और पंजाब की अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान गुरसिमरन के बीच भिड़ंत हुई। इस भिड़ंत में रानी को 5 और गुरसिमरन को 2 अंक मिले। निर्णायक मंडल ने रानी को विजेता घोषित किया।
इस महादंगल में हिमाचल पुलिस की इंस्पेक्टर रानी पहलवान को कार और पंजाब की गुरसिमरन को मोटरसाइकिल देकर सम्मानित किया। इसके अलावा हरियाणा सोनीपत की काजल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
हिसार की पूजा जाट चौथे स्थान पर रही। वहीं, हिम कुमारी का खिताब सोलन की प्रियंका और खुशी के नाम रहा। कुश्ती में इंजरी के कारण मुकाबला बराबरी पर रहा।
इनके अलावा, ईशा रोहतक व कंचन हिसार, राधा हिमाचल, दीक्षा हिसार, सोनिया सोनीपत, नेहा रोहतक, नेहा दिल्ली, अनु रोहतक, शहनाज पठानकोट, रितिका दिल्ली ने कड़े मुकाबले कर अपना दम दिखाया और पीतल के बड़े बर्तन और नकद इनाम हासिल किए। इंदौरा की विधायक मेले में बतौर मुख्य मेहमान पहुंचीं और विजेताओं को इनाम वितरित किए।