सशस्त्र पुलिस एवं प्रशिक्षण मख्यालय को शिमला से पालमपुर किया जाएगा स्थानांतरित
यंगवार्ता न्यूज़ - पालमपुर 13-09-2020
सशस्त्र पुलिस एवं प्रशिक्षण मख्यालय को शिमला से पालमपुर स्थानांतरित किया जाएगा। पुलिस विभाग के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उपमहानिरीक्षक इंटेलिजेंस का पद भी धर्मशाला से संचालित किया जाएगा। साथ ही नूरपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय खोला जाएगा।
यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को पीटीसी डरोह में परिविक्षाधीन पुलिस उपअधीक्षक के 12वें बैच और उपनिरीक्षक के आठवें बैच की पासिंग आउट परेड के दौरान कही।
इस दौरान सीएम ने पुलिस ध्वज फहराया और भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य पुलिस ने कोरोना महामारी के दौरान सराहनीय कार्य किए हैं। अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं के रूप में उन्होंने राज्य में प्रवेश करने वाले लोगों की समुचित जांच सुनिश्चित की है।
जिससे यह सुनिश्चित हुआ है कि कोई भी व्यक्ति राज्य में बिना जांच और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन किए प्रवेश नहीं कर सका।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के बावजूद पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह ने इन युवा अधिकारियों का प्रशिक्षण सुनिश्चित करके एक सराहनीय प्रयास किया है, जो महाविद्यालय के प्रधानाचार्य और अन्य अधिकारियों की प्रतिबद्धता और परिश्रम से ही संभव हो पाया है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक पर्यटन राज्य है, जहां हर वर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं। उन्होंने पुलिस कर्मियों को पर्यटकों के प्रति शिष्टाचार की भावना से कार्य करने को कहा, ताकि वह राज्य से अच्छी यादें लेकर जाएं। पुलिस का व्यवहार आदरपूर्वक होना चाहिए, ताकि वे राज्य के ब्रांड एंबेसेडर बनकर उभरें।
मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय में बेहतर आधारभूत संरचना के विकास और सुदृढ़ीकरण के लिए पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह को आगामी पांच वर्षों के लिए प्रतिवर्ष 10 करोड़ रुपए देने की घोषणा की।
उन्होंने नूरपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय एएसपी खोलने की भी घोषणा की। सीएम ने 1.75 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित प्रशिक्षु आवासीय भवन का भी उद्घाटन किया।
पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि प्रशिक्षण वर्दीधारी सेवाओं का प्रभावी आधार है। उन्होंने कहा कि कोविड संकट के दौरान राज्य पुलिस ने इस महामारी को अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं के रूप में प्रभावी ढंग से लड़ने में एक सराहनीय भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, वन मंत्री राकेश पठानिया, विधायक रविंद्र धीमान, मुल्कराज प्रेमी तथा विशाल नेहरिया, पुलिस महानिरीक्षक जेपी सिंह भी उपस्थित रहे।