विदेश से लौटने की सूचना न देने पर शिमला के एक परिवार पर एफआईआर

विदेश से लौटने की सूचना न देने पर शिमला के एक परिवार पर एफआईआर


यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   24-03-2020

कोरोना वायरस की आशंकाओं के बीच विदेश दौरे की जानकारी न देने पर हिमाचल पुलिस ने एक परिवार पर केस दर्ज किया है। मामला हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले का है।

आरोप है कि यहां विदेश से लौटने की बात एक परिवार ने प्रशासन को अपने लौटने की जानकारी नहीं दी. इस पर पुलिस ने रोहड़ू के इस परिवार पर मामला दर्ज किया गया है।

बता दें कि विदेशों से आने वाले लोगों को कोरोना वायरस के खतरे के कारण अपनी ट्रैवल हिस्ट्री और क्वारंटाइन होने के आदेश हैं यदि कोई ऐसा नहीं करता है तो उस पर कानूनन कार्रवाई करने के आदेश हैं।

जानकारी के अनुसार, प्रशासन की सर्वेक्षण टीम ने यह पता लगाया कि यह परिवार थाईलैंड से आया था और उन्होंने अपनी यात्रा की बात छुपाई थी।

पुलिस के मुताबिक, अंशुल परिवार सहित हाल ही में थाईलैंड गया था लेकिन जब लौटा तो प्रशासन जानकारी को नहीं दी।

डीएसपी रोहड़ू सुनील नेगी ने बताया कि थाईलैंड की यात्रा कर यह परिवार चंडीगढ़ स्थित अपने फ्लैट में भी ठहरा था। उसके बाद बीते शनिवार को रोहड़ू पहुंचा था।

परिवार के सदस्यों के खिलाफ आईपीसी की धारा-188 और 271 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके तहत छह माह की कैद का प्रावधान है। साथ ही जुर्माना भी लगाया जा सकता है।