केंद्र की मदद से नाहन मेडिकल कॉलेज को मिले 15 वेंटिलेटर, अब गंभीर मरीजों को मिलेगी सुविधा

केंद्र की मदद से नाहन मेडिकल कॉलेज को मिले 15 वेंटिलेटर, अब गंभीर मरीजों को मिलेगी सुविधा

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 09-07-2020

केंद्र सरकार द्वारा डॉ.वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन को 15 वेंटिलेटर उपलब्ध करवाए गए। जिससे भविष्य में यहाँ कोरोना व गंभीर बीमारियों के उपचार के दौरान मरीजों को सुविधा मिलेगी इससे पहले मेडिकल कॉलेज में एकमात्र वेंटिलेटर की सुविधा थी।

दरअसल हाल में कोरोना काल के बीच केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल सरकार को 500 वेंटीलेटर उपलब्ध करवाए गए थे जिसमें से 15 वेंटिलेटर नाहन मेडिकल कॉलेज को दिए गए है।

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एनके महेंद्रू ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में अब कुल वेंटिलेटर की संख्या 16 हो गई है और यदि कोई भी कोरोना मरीज या अन्य गंभीर बीमारी से जुड़ा व्यक्ति मेडिकल कॉलेज में आता है तो उनकेें लिए आईसीयू में वेंटिलेटर की पूरी सुविधा है।

डॉ. महेंद्रू ने बताया कि 8 वेंटिलेटर को आईसीयू में स्थापित कर दिया गया है जबकि शेष बचे वेंटिलेटर को भी जल्द इंस्टॉल किया जाएगा। वेंटिलेटर उपलब्ध करवाने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इस सरकार का आभार जताया है।