अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 26-10-2020
हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हो गई है , आलम यह है की प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि दिन दहाड़े अपराध हो रहे है। यह बात पांवटा साहिब के आयोजित पत्रकारवार्ता में शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कही। उन्होंने हिमाचल सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में अब सिर्फ विकास के नाम पर रिबन काटने वाली सरकार है।
विक्रमादित्य सिंह से ने कहा कि जहाँ प्रदेश में खनन माफियाओं को खुली छूट दी जा रही है तो वही कोरोनाकाल में अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विकास कार्यों चाहे वह स्कूल भवन , कॉलेज, आईटी क्षेत्र हो जो आज वर्तमान सरकार जो शिलान्यास और लोकार्पण कर रही है वह कांग्रेस की देन है और वर्तमान सरकार सिर्फ फीता काटने का कार्य कर रही है।
हालांकि शिमला विधायक पांवटा साहिब में सरकार के द्वारा हुए विकास कार्यों पर भी एक तिरछी नजर रखते हुए कहा कि हिमाचल सरकार कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर, सड़क की खस्ता हालत हो चाहे वह प्रदेश में नए इन्वेस्टमेंट लाने की प्रक्रिया हो,हर जगह हर कार्य में हिमाचल सरकार विफल होती नजर आ रही है।