यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 06-09-2021
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के 23 पंचायतो का केंद्र बिंदु कफोटा में उपमण्डल अधिकारी कार्यालय, कांडो स्कूल को अपग्रेट करने, पुलिस थाना व सहायक अभियंता विद्युत विभाग का कार्यालय खोले जाने की घोषणा करने से लोग बहुत खुश है।
कफोटा क्षेत्र कि 23 पंचायतो के लोगो ने आज शिलाई के पूर्व विधायक एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेब तोमर का ढोल नगाड़ों से स्वागत किया। कफोटा में अभिनन्दन समारोह में पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से आगे बढ़ रहा हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही हैं कि प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्र में कम ही ऐसी विधानसभा क्षेत्र होगी जहाँ पर दो एसडीएम कार्यालय व दो बीडीओ कार्यालय होंगे।
उन्होंने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में साढ़े सात साल को छोड़कर एक ही परिवार का राज रहा हैं और वह परिवार प्रदेश की राजनीति में मंत्री, सीपीएस भी रहे हैं लेकिन उन्होंने कफोटा क्षेत्र के लिए कुछ भी नही किया।
यह कि 23 पंचायतो के लोगो को अपने काम के लिए 50 किलोमीटर दूर पावटा साहिब जाना पड़ता था , लेकिन उस परिवार ने आज तक इस ओर कोई ध्यान नही दिया और वोट बटोरने का काम किया।
उन्होंने कहा कि इस सरकार में इस क्षेत्र के लिए सतोंन में आईटीआई, कफोटा आईटीआई भवन के लिए 5 करोड़ रुपए , तिलोरधार में बीडीओ ऑफिस खोंलना अपने आप मे बड़ी बात हैं। लेकिन विकास की सुई यही नहीं रुकी।
कफोटा में सहायक अभियंता विद्युत विभाग कार्यालय, पुलिस थाना व कफोटा में एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा की हैं। उन्होंने कहा कि में शिलाई की जनता की सेवा करने के लिए राजनीति में आया हूँ न कि सुख भोगने के लिए। और न ही हम भेदभाव की राजनीति करते है।
कफोटा व कमरऊ को एक ही मानता हूं। मेरा मकसद सम्पूर्ण शिलाई का विकास है। उन्होंने कहा कि 2022 में प्रदेश में पुनः जयराम ठाकुर की सरकार बन रही हैं। इस सरकार में विकास के नाम का वोट देकर शिलाई से भी भाजपा का विधायक बनेगा। और इस विधानसभा क्षेत्र को प्रदेश की अग्रिम विधानसभा क्षेत्र बनना हैं।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरत चौहान, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मायाराम चौहान, पूर्व मण्डल अध्यक्ष बहादुर सिंह जेलदार, जीत सिंह चौहान, पूर्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष धर्म सिंह चौहान, मंडल महामंत्री कमलेश पुंडीर, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष साधुराम चौहान, रंगी लाल पुंडीर, रमेश चंद शर्मा, धनवीर पुंडीर, मुंशी राम पुंडीर, व्यापार मंडल अध्यक्ष कफोटा हिरदा राम पुंडीर, पूर्व प्रधान उदय राम शर्मा, प्रेम शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।