कंडाघाट में बनेगा बाबा भलकू प्रवेश द्वार , फोरलेन कार्य का निरीक्षण के दौरान बोले, डाॅ. शांडिल

कंडाघाट में बनेगा बाबा भलकू प्रवेश द्वार , फोरलेन कार्य का निरीक्षण के दौरान बोले, डाॅ. शांडिल
 
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मन्त्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि सोलन ज़िला सहित देश विदेश के पर्यटकों को बाबा भलकू के अविस्मरणीय कार्यों की जानकारी देने के लिए सोलन ज़िला के कण्डाघाट में राष्ट्रीय राजमार्ग पर भव्य बाबा भलकू प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाएगा। डाॅ. शांडिल गत सांय कण्डाघाट एवं आस-पास के क्षेत्रों में राष्ट्रीय राजमार्ग के फोर लेन कार्य के निरीक्षण के उपरांत ज़िला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग तथा राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर रहे थे। डाॅ. शांडिल ने कहा कि कालका-शिमला रेलमार्ग के निर्माण में कंडाघाट उपमंडल के झाझा गांव के निवासी स्व. बाबा भलकू का विशिष्ट योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि इस रेलमार्ग की सबसे लम्बी बड़ोग सुरंग के निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्यों में बाबा भलकू का योगदान तत्कालीन अंग्रेज इंजीनियरों द्वारा भी दस्तावेज़ के रूप में उपलब्ध है। 
 
 
 
उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को यह पता होना चाहिए कि देश व प्रदेश के ऐसे ज्ञानवान व्यक्तियों द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों सहित अन्य विकास कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है। उन्होंने कहा कि कण्डाघाट विकास खण्ड के दौलग गांव के समीप से बनाए जा रहे फ्लाई ओवर के साथ बाबा भलकू की स्मृति में भव्य प्रवेश द्वार निर्मित किया जाएगा। उन्होंने इस संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को उचित निर्देश जारी किए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने निर्देश दिए कि चम्बाघाट से कैथलीघाट तक राष्ट्रीय राजमार्ग के 22.911 किलोमीटर लम्बे निर्माण कार्य को इस वर्ष दिसम्बर तक पूर्ण किया जाए। 
 
 
उन्होंने कण्डाघाट बाजार में स्कूली बच्चों, किसानों, बागवानों और स्थानीय जनता की सुविधा के लिए एक फुटओवर ब्रिज निर्मित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि कंडाघाट में फोरलेन कार्य के दृष्टिगत निर्मित की जा रही सुरंग के कार्य को भी शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। डाॅ. शांडिल ने इस अवसर पर सलोगड़ा से वाकनाघाट तक राष्ट्रीय राजमार्ग के फोर-लेन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि फोर-लेन निर्माण कार्य में भूमि की कटिंग करते समय कृषि योग्य भूमि को नुक्सान न पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि समूचे क्षेत्र में पारम्परिक एवं अन्य जल स्रोतों का समुचित संरक्षण किया जाना आवश्यक है। 
 
 
उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर भिन्न-भिन्न स्थानों पर फोर-लेन कार्य के कारण मार्ग में किए जा रहे बदलाव को उचित एवं दूर से दिखने वाले सूचना पट्ट के माध्यम से दर्शाने के निर्देश दिए। जोगिन्द्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, नगर निगम सोलन के पार्षद सरदार सिंह ठाकुर, खण्ड कांग्रेस मण्डल सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष अंकुश सूद, ग्राम पंचायत कंडाघाट के पूर्व प्रधान गुरविन्द्र सिंह , इंद्रपाल , सतेन्द्र ठाकुर, जगदीश शर्मा, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, उपमंडलाधिकारी कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य, डाॅ. अमित रंजन, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रबंधक अचल जिंदल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।